Posts

पन्ना एक आविष्कार

Image
पन्ना को आविष्कार कहे तो कोई गलत बात नही होगी । इस आविष्कारो की धरती में ऐसे कई खोज निकले है जो बाघो के संरक्षण और वन्य जीव संवर्धन में एक नया मुकाम बना दिया है । जहा ये टाइगर रिज़र्व बाघ विहीन हो गया था । वहां अब बाघो की दहाड़ गूंजती है । शुरू से शुरू करते है  2006-07 आते आते तक ये पता चल चुका था कि अब पन्ना टाइगर रिज़र्व में कोई बाघिन नही है । और ये खबर पता ही नही इसमे सरकार की मुहर भी लग गयी थी । उस समय जहा भारत की सरकार , वन जीव संस्थान और उनके अधिकारी ये कह रहे थे कि भारत वन्यजीव के संरक्षण को एक नई दिशा दे रहा है और और वन्यजीव बहुतायत में फल फूल रहे थे । शायद इस संरक्षण की दिशा ही उल्टी हो गयी थी । वो एक दौर था जब बहुत अधिक मात्रा में वनजीवो के अंगों की तस्करी हुआ करती थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी अच्छी कीमत मिला करती थी । और भारत इसका एक प्रमुख बाजार बन गया था । और इसका असर भी दिखा , पहले राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिज़र्व से सारे बाघ गायब हो गए और फिर बाद में पन्ना के सारे बाघ गायब हो गए । खैर इन पुरानी बातों में ज्यादा आनंद भी नही आता है । मैं एक आशावादी व्यक्ति हु इसलिए आइये

T1 : Matriarch ‍of Panna Tiger Reserve

Image
 There is no doubt that T1 is called the Matriarch of Panna Tiger Reserve.  A tigress who was born in India's most famous tiger reserve and never imagined that she would have a huge responsibility of restoring a ruined forest on her shoulders.  Before knowing the further story, let us know who is T1.  T1 who was named in Panna was born in the forest of Bandhavgarh.  She was the child of a famous tigress.  Which was called the white female.  And she is also the sister of a very famous male tiger of Bandhavgarh whose name was Bamehra. As you know there was a time when Panna became tigerless.  Then the Forest Department made a plan for the relocation of tigers in Panna, in which tigers from other tiger reserves of Madhya Pradesh were to be brought and settled in Panna.  Under this program, a tigress was to be brought from Bandhavgarh which was a sub-adult cub of a white female who is known as T1 in Panna.  The people of Bandhavgarh protested a lot about getting this tigress, a song wa